चुरैला में निरस्त हुई कोटे की बैठक, दावेदारों में निराशा
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ ।ब्लॉक दमखोदा की ग्राम पंचायत चुरैला में आज कोटा की बैठक का आयोजन होना था।जो ग्राम प्रधान किरण गंगवार की उपस्थिति न होने की वजह से निरस्त कर दी गई। कोटेदार पद के दावेदार मुरारीलाल,ज्ञान प्रकाश आदि ने बताया कि जब कोठे की बैठक प्रस्तावित थी तो ग्राम प्रधान को उस बैठक में मौजूद रहना चाहिए था लेकिन षड्यंत्र करके ग्राम प्रधान कोठे की बैठक में मौजूद नहीं रही। जिसकी घोषणा ग्राम पंचायत अधिकारी सीपी सिंह ने बैठक में पहुंचकर की।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव का कोटा गांव से 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत दीननगर से अटैच है जिसमें ग्रामीणों को राशन आदि लाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नई तारीख की घोषणा कर कोटेदार का चुनाव कराने की मांग की है।
इस दौरान कोटा पद के दावेदार मुरारी लाल, ज्ञान प्रकाश, राम चंद्र, रामपाल,कृष्णपाल सहित गांव के समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।