दमोह। जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत ग्राम भौंरखेड़ा में शुक्रवार को एक विक्षिप्त हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। कुछ देर बाद जब लोगों ने उसे देखा तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया तत्काल ही सूचना बिजली विभाग व पुलिस अमले को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व बिजली विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद विक्षिप्त को नीचे उतारा और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय ग्रामीण शेर सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और शुक्रवार दोपहर लोगों ने उसे हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ा देखा जिसके बाद उसे उतारने के प्रयास किए गए।
जरा सी चूक छीन लेती जिंदगी
मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा शेर सिंह जिन परिस्थितियों में था उससे उसकी जान को बड़ा खतरा था क्योंकि हाईटेंशन टावर की ऊंचाई के साथ तारों में बह रहा करंट दोनों ही उसकी तुरंत जान ले सकते थे ऐसे में पुलिस बिजली विभाग के कर्मचारियों ने स्थितियों को समझते हुए काफी सुरक्षा और एहतियात के साथ उसे नीचे उतारा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार हिंडोरिया राहुल गौंड,हिंडोरिया संधीर चौधरी, सब इंस्पेक्टर पंकज शर्मा, प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव, आरक्षक प्रदीप चौधरी सहित पावर ग्रिड और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।