पटेरा थाना क्षेत्र का मामला, दो की हालत गंभीर
दमोह जिले के पटेरा थाना अंतर्गत पटेरा रेस्ट हाउस के समीप शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें एक ट्राला ने बाइक को टक्कर मार दी इसमें बाइक सवार तीन लोगों में से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है की महिला का शव ट्राली के नीचे आकर काफी देर तक घसीट तरह जिससे उसका शव भी क्षत-विक्षत हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार हिंडोरिया निवासी दीपक प्यासी 38 वर्ष अपनी पत्नी मनीषा प्यासी व पुत्री इशिता प्यासी के साथ अपने घर हिंडोरिया बाइक क्रमांक एमपी 34 एमके 1829 से लौट रहा था तभी उसे सामने से आ रहे ट्राला क्रमांक एमपी 33 एंड 8607 ने उन्हें टक्कर मार दी घटना में जहां दीपक और इशिता उछलकर दूर जा गिरे वही मनीषा ट्राली के नीचे आ गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलने पर पटेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कराया गया वही महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है पुलिस ने आरोपी ट्राला के चालक पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।