मानस भवन में हुआ मुख्य कार्यक्रम आयोजित
दमोह। लोगों के जीवन सुरक्षा की मंशा से 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले रक्तदान अमृत महोत्सव की शुरुआत शनिवार को हुई, जिसमें पहले दिन विभिन्न विभागों के मुखियाओं सहित आम लोगों की उपस्थिति में रक्तदान किया गया। नगर के अस्पताल चौक स्थित मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम रक्तदाता के रूप में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने रक्तदान किया तथा उनके बाद पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार,जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव,सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी,सिविल सर्जन डॉक्टर ममता तिमोरी सहित उपस्थित लोगों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ विधिवत रूप से मानस भवन में बनाए गए रक्तदान शिविर का फीता काटकर किया गया 22:00 के बाद मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर रक्तदान की शुरुआत की।
एक हजार यूनिट जुटाने का लक्ष्य
रक्तदान शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य अमले का लक्ष्य कि वह एक हजार यूनिट रक्त संग्रह कर सकें ताकि विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों को उनकी जरूरत अनुसार रक्त उपलब्ध हो सके। इसके चलते उपस्थित लोगों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया और अन्य लोगों से भी रक्तदान की अपील की गई।इस दौरान मुख्य रूप से डॉ श्रद्धा गंगेले,एडीएम कलेक्टर नाथूराम गौंड, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, सीएमओ भैया लाल सिंह,डॉ दिवाकर पटेल,राजकुमार सिंह,आरक्षक संजय पाठक,एएसआई दिनेश गोस्वामी,सुरेश पटेल,दीपक मिश्रा,महेंद्र सिंह,अनुपम सोनी,जुगल अग्रवाल,विक्रम चौकसे,दीपक जैन,डॉ अमित जैन,संजीव लेमवर्ट,अखलेश रजक आदि मौजूद रहे।