माटीकला योजनांतर्गत प्रशिक्षण के लिए 10 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित
मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड के द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण योजना के तहत कुम्हारी कार्य में संलग्न शिल्पियों व कारीगरों को जिला स्तर, संभाग व राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना है । इस योजना के अंतर्गत बालाघाट जिले के 10 माटी-शिल्पियों को कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक शिल्पियों एवं कारीगरों से 10 मई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है।
सहायक संचालक हाथकरघा वारासिवनी श्री विनायक मार्को ने बताया कि जिला बालाघाट से कुम्हारी कार्य में संलग्न 10 शिल्पियों का प्रशिक्षण हेतु चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति के माध्यम के द्वारा चयनीत प्रशिक्षण की सूची का अनुमोदन पश्चात 15 दिवस की समय-सीमा में मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड भोपाल को प्रेषित किया जाना है। प्रशिक्षार्थी को माटी शिल्प/कारीगरी से सम्बंधित होना चाहिये और उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच व कम से कम 05 वी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। योजनांतर्गत संभाग व राज्य स्तरीय प्रशिक्षण आवासीय एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षण गैर-आवासीय रहेगा।
जिले के इच्छुक आवेदक प्रशिक्षण की पात्रता अनुसार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जिले के पदेन अधिकारी म.प्र. माटीकला बोर्ड /सहायक संचालक हाथकरघा के कार्यालयीन पते एफ.सी.आई. गोदाम के सामने, आर.आई. क्वाटर के बाजू में रामपायली रोड, वारासिवनी जिला बालाघाट (म.प्र.) में आकर प्राप्त कर सकते है एवं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई 2022 तक निर्धारित की गई है।
*समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट*