प्रधान मंत्री जी के जन्म दिन पर पेड़ लगाए गए
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम गोरेघाट में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर श्री साई मेडिकल के संचालक सुशील उचबगले द्वारा अनेकों जगह ग्राम में पौधे लगाए गए जिसमे पौधे लगाने के अलावा पौधे उपहार में भी दिए गए। बाजार चौक डा रोशन राउत तथा डा हितेश डहरवाल गोरेघाट हेटी तथा हनुमान मन्दिर में वृक्षा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में डा रोशन राऊत, मदन बेलखडे, महेन्द्र राऊत, विनोद पाने, धरम सेल्स मेडिकल बालाघाट के संचालक नानिक पल्याणी, डा हितेश डहरवाल, संतोष बीटले उपस्थित थे।