नकली वर्दी पहन फर्जी सेना अधिकारी बनकर घूम रहा बिहार का युवक पुलिस ने दबोचा*
*शनिवार को कई संगीन धाराओं में भेजा जेल, बरेली आर्मी इंटेलिजेंस जांच में जुटी*
कैंट। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के वीरांगना चौक के पास से कैंट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को सेना अधिकारी की वर्दी पहनकर फर्जी सेना अधिकारी बनकर घूमते हुए पकड़ लिया। पुलिस द्वारा तलाशी में युवक के पास से 3 फर्जी आई कार्ड, अन्य कई दस्तावेज व उसके सूटकेस से सेना की वर्दी के साथ अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम प्रवीण कुमार सिंह पुत्र सतेन्द्र कुमार सिंह निवासी शाहमल खेरा थाना कोचस जिला रोहताश बिहार बताया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने स्वयं को सेना का अधिकारी बताया। संदेह होने पर पुलिस उसे लेकर बरेली आर्मी इंटेलिजेंस कार्यालय लेकर गयी। जहां जांच युवक के तीनों सेना के आई कार्ड फर्जी पाये गये।
बताया जा रहा है कि जाट रेजिमेंट सेंटर में चल रही अग्निवीर रिलेशन कोटा भर्ती में उक्त युवक अधिकारी बनकर, भर्ती देखने आये लड़कों से पैसे ऐंठने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को शनिवार को जेल भेज दिया। सेना की जांच एजेंसियां बारीकि से जांच पड़ताल में जुटी हैं। पुलिस को आरोपी के पास से 1 आर्मी पहचान पत्र, 2 एडीए पहचान पत्र, 1 नेम प्लेट, 1 मोबाइल, 1 ट्राली बैग जिसमें पैराशूट कमाण्डो की कैप, टी शर्ट, स्पेशल कैप, एनडीए बेल्ट, आफीसर्स टाई, एनडीए की टी शर्ट, लोवर पैंट, आर्मी वर्दी, आर्मी मास्क, काले रंग के बूट, ट्रैक शूट, शर्ट, नेकर, इअरफोन, चश्मा व 2 अतिरिक्त नेमप्लेट बरामद हुई हैं।
*परिजनों से लेता था ट्रेनिंग के नाम पर पैसे*
पुलिस के मुताबिक फर्जी सेना अधिकारी बनकर घूम रहे युवक ने अपने परिजनों को बता रखा था। कि वह सेना में भर्ती हो चुका है। और ट्रेनिंग पर चल रहा है। इसको लेकर उसने परिजनों से पैसों की मांग भी की थी।
*सेना अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर खिंचवाना चाहता था अपना फोटो*
आरोपी युवक सेना अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर अपना फोटो खिंचवाकर अपना रौब जमाना चाहता था। इसीलिए अलग-अलग कई सेना कार्यालयों में कई बार घुसने की कोशिश की। लेकिन हर बार नाकाम रहा। इससे पहले दिल्ली कैंट के आर्मी हेडक्वार्टर में भी सेंधमारी करने की कोशिश की थी। वहां करीब एक महीने तक रहकर प्रयास किया। लेकिन असफल रहा।
*आईएमए देहरादून व एनडीए पुणे में भी की थी सेंधमारी की कोशिश*
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) देहरादून जहां आर्मी अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां भी सेना अधिकारी की वर्दी पहनकर कार्यालय में घुसने के प्रयास में घूमता था। इसके अलावा नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे में नकली ड्रेस पहनकर एकेडमी के कार्यालय में प्रवेश करना चाहता था। लेकिन सुरक्षा कारणों की बजह से असफल रहा।
*बरेली के एक होटल में 10 दिन से प्रेमिका व उसकी मां के साथ रह रहा था*
पुलिस सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक सैटेलाइट के पास एक होटल में अपनी प्रेमिका व उसकी मां के साथ करीब 10 दिन से रह रहा था। और दो दिनों से कैंट के सैन्य क्षेत्र में नकली ड्रेस पहनकर फर्जी सेना अधिकारी बनकर घूम रहा था। शुक्रवार को वीरांगना चौक के पास फर्जी सेना अधिकारी बनकर सूटकेस साथ लिए पुलिस को मिला। संदिग्धता महसूस होने पर पुलिस पूछताछ करने लगी। एक बारगी उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस जांच हेतु आर्मी इंटेलिजेंस कार्यालय ले गई। जहां वह फर्जी पाया गया।
*सेना की सभी खुफिया जांच एजेंसियां गहनता से कर रहीं पड़ताल*
आर्मी इंटेलिजेंस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। ऐसा संदेह माना जा रहा है। कि आरोपी युवक कई बार सेना कार्यालयों में सेंधमारी करने की कोशिश कर चुका है। आंशका जताई जा रही है। कि कहीं उसके तार बड़ी आतंकवादी संस्थाओं से तो नहीं जुड़े हैं। और किसी बड़ी घटना या हादसे को अंजाम देना चाहता हो।