*पति को नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास*
*कपड़े हटाकर पहुंचाई गुप्तांगों पर चोट, एसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुई रिपोर्ट*
*रिपोर्ट दर्ज होने के डेढ़ माह बाद भी आरोपी को नहीं किया गिरफ्तार*
*पुलिस बना रही समझौते का दबाव, महिला ने आरोपी व पुलिस के बीच लगाया सांठगांठ का आरोप*
बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव पदारथपुर निवासी इमराना पत्नी रियासत ने बताया कि कोरोना काल में उसका पति बेरोजगार हो गया था। इस दौरान गांव का ही रहने वाला युवक हसन पुत्र इशरत जोकि अपने आप को पत्रकार बताता है, उसके पास आया, और कहा कि मैं तुम्हारे पति की नौकरी लगवा दूंगा। आरोप है कि इसी क्रम में उक्त युवक ने महिला के पति को 28 जुलाई को रात्रि करीब 9 बजे नौकरी के बहाने पीलीभीत भेज दिया। और स्वयं उसी समय महिला के घर में घुस आया। और महिला को बुरी नीयत से पकड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की। गुप्तांगों व जनानागों के कपड़े हटाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान गुप्तांगों व अन्य जनानांगों में चोटें आ गई। चीखने की आवाज पर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता ने बिथरी चैनपुर पुलिस से मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद से आरोपी युवक हसन के साथी महिला को रास्ते में निकलते बैठते अभद्र टिप्पणियों से चिढ़ाते हैं। महिला मानसिक अवसाद में रहने लगी। इसके बाद महिला ने मामले में कार्रवाई हेतु शिकायती प्रार्थना पत्र एसएसपी के समक्ष प्रस्तुत किया। एसएसपी के निर्देश पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने आरोपी हसन पुत्र इशरत के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है।
*रिपोर्ट दर्ज होने के डेढ़ माह बाद भी आरोपी को नहीं किया गिरफ्तार*
पीड़ित महिला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। महिला ने थाने पहुंचकर इस बावत पूंछा तो पुलिस महिला पर समझौते का दबाव बनाने लगी।
पुलिस के इस रवैये से माना जा रहा है कि पुलिस और आरोपी युवक की सांठगांठ हो चुकी है।