Chandigarh News
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक मामला सामने आया है जहा वहा के हॉस्टल की एक छात्रा ने वहा की 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बना कर शिमला में बैठे अपने एक दोस्त को भेजा और वायरल कर दिया। जब इस बात का खुलासा हुआ तो पूरी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बवाल मच गया और उन 60 छात्राओं में से 8 छतत्राओ ने आत्महत्या करने की कोशिश करी। एक छात्रा का दूसरी छात्राओं के साथ ऐसा घिनौना काम करना शर्मनाक है जिस पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सभी छात्र धरने पर उतर आए है और इंसाफ की मांग कर रहे है। पुलिस ने वीडियो बनाने वाली छात्रा और शिमला वाले उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है लेकिन बात सिर्फ यही तक नही थमी है। कुछ महिला संगठन वीडियो बनाने वाली उस छात्रा को बचा कर शिमला वाले उसके दोस्त को फसाने के चक्कर में पुलिस प्रशासन पर दबाव डाल रहे है। इतना ही नही पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी भी वीडियो बनाने वाली उस लड़की का ही पक्ष ले रही है और उसे बचाने की बात कर रही है जब को सोचने वाली बात ये है की जिस लड़की की वजह से 60 लड़कियों की इज्जत पर दाग लगा और 8 लड़कियों ने आत्महत्या करने की कोशिश की उस लड़की को बचाने के लिए महिला संगठन और पंजाब महिलाओं आयोग क्यों रुचि दिखा रहा है ? बात लड़के की हो या लड़की की अगर कोई अपराध करे तो उसे बचाना इस देश के अपराध को और बढ़ावा देना है और महिला संगठन और पंजाब महिला आयोग के इस कृत्य से महिलाओं द्वारा हो रहे अपराध को और बढ़ावा मिल सकता है। अगर इस समय की बात करे तो चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र अभी भी धरने पर बने हुआ है और इंसाफ की मांग कर रहे है। आगे चल कर यह मामला क्या मोड़ लेगा यह तो समय आने पर ही पता चल पाएगा।
Report : Akshay Dhawan
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के वीडियो लीक होने का मामला तूल पकड़ चुका है. इस मामले में हॉस्टल प्रबंधक ने 17 सितंबर यानी शनिवार की शाम पुलिस से शिकायत की गई है. इसमें कहा गया है कि दोपहर 3 बजे छात्राओं ने आरोपी छात्रा द्वारा वीडियो बनाने की शिकायत उन्हें की थी.
जानकारी के अनुसार, छात्राएं शिकायत करने के लिए पहले हॉस्टल वार्डन के पास गईं थीं. मगर, वार्डन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद हॉस्टल मैनेजर से शिकायत की गई. हॉस्टल मैनेजर ने आरोपी छात्रा से पूछताछ की, तो उसने वीडियो बनाने की बात स्वीकार की थी.
एफआईआर के मुताबिक, वार्डन को 6 छात्राओं ने बताया था कि आरोपी लड़की वॉशरूम में उनके वीडियो बना रही थी. वार्डन ने सारी जानकारी हॉस्टल प्रबंधक को फोन पर दी, तो उन्होंने छात्राओं को प्रबंधक के कार्यालय में आने को कहा. इस दौरान आरोपी छात्रा को भी प्रबंधक के ऑफिस में बुलाया गया.इसके बाद प्रबंधक ने छात्रा का मोबाइल फोन चेक किया. पता चला कि उसमें से बहुत सारे वीडियो और फोटो डिलीट किए गए थे. आरोपी छात्रा का मोबाइल जिस वक्त प्रबंधक के पास था, उस समय भी फोन पर लगातार कॉल और मैसेज रिसीव हो रहे थे.
FIR में दर्ज है कि जब हॉस्टल मैनेजर ने फोन चेक किया, तो उस समय छात्रा के मोबाइल पर लगातार मैसेज आ रहे थे. यह नंबर छात्रा के बॉयफ्रेंड का था. मैनेजर ने छात्रा को फोन का स्पीकर ऑन करके उसे युवक से वीडियो क्लिप मंगवाने को कहा, तो उसने छात्रा के मोबाइल फोन पर स्क्रीनशॉट भेज दिया.
पुलिस के पास दर्ज FIR में साफ-साफ लिखा है कि जब हॉस्टल प्रबंधक ने छात्रा से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने स्वीकार कर लिया कि वीडियो उसी ने बनाए थे. शिकायत में हॉस्टल प्रबंधक ने आरोपी छात्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.
Report – Zarafat Khan