बालाघाट। चयनित आंगनबाड़ी सहायिका से 5 हजार की रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने कार्यालय में परियोजना अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि परियोजना अधिकारी ने 20 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। जिसमे 10 हजार में बात तय हुई। जिसमे 5 हजार रुपए पहले परियोजना अधिकारी ले चुके थे और आज कार्यालय में रिश्वत की दूसरी किश्त लेते धरे गये। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस कार्यवाही कर रही है। एक सफ्ताह के भीतर इस दूसरी बड़ी कार्यवाही से रिश्वतखोरों में हड़कंप है।