सीतापुर
दिनांक 19 सितम्बर 2022
सीतापुर ।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में आधार सत्यापन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने सी0एस0सी0, वयमटैक एवं सहज केन्द्र के प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि जनपद के ऐसे निवासी जिन्हें 10 साल पहले आधार मिला था, लेकिन हो सकता है कि उन्होंने इसे अपडेट नहीं किया हो क्यों कि वे अभी भी उसी पते रह रहे हैं या उनके जनसांख्यिकीय विवरण में कोई बदलाव नही हुआ है। ऐसे निवासियों को सहायक दस्जावेज में Address Proff एवं Id Proff को अपलोड करके अपने पते को फिर से सत्यापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी का आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर नही जुड़ा है तो वह सी0एस0सी0 केन्द्र पर जाकर अपना मोबाइल नम्बर जुड़वाकर आधार कार्ड अपडेट करवा सकता है। इस सुविधा को myaadhaar पोर्टल के माध्यम से स्वयं भी ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला प्राबेशन अधिकारी प्रिया पटेल, सी0एस0सी0, वयमटैक एवं सहज केन्द्र के प्रबन्धक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।