ग्राम चौकीदार पुलिस का अभिंग अंग: एसपी क्राइम।
देवरनिया कोतवाली मे गोष्ठी कर चौकीदारों को वितरित की वर्दी।
हरीश कुमार की रिपोर्ट
देवरनिया। सोमवार को एसपी क्राइम ने देवरनिया कोतवाली पहुंचकर ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उन्हें टिप्स दिये। और वर्दी भी वितरित की गयीं।
जिले के एसपी क्राइम मुकेश प्रताव सिंह सोमवार को देवरनिया कोतवाली पहुंचे, यहां उन्होंने ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उन्हें उनके दायित्व और काम के बारे मे बताया। कहा,कि चौकीदार पुलिस का अभिंग अंग है,गांव की हर गतिविधियों की जानकारी उन्हें होना चाहिए। ताकि पुलिस समय रहते काम कर सके।
इस दौरान एसपी क्राइम ने थाने के 41 चौकीदारों को साफा,वर्दी व धोती वितरित कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने थाने का मुआयना भी करा,और क्राइम कन्ट्रोल व साफ-सफाई पर इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह की प्रशंसा की।
इस दौरान सीओ बहेडी डाक्टर दीपशिखा आहिबरन,इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह व थाने मे तमाम दरोगा मौजूद रहे।
फोटो— चौकीदारों को साफा- वर्दी वितरित करते एसपी क्राइम ।