HomeMost Popularकम नहीं हुआ जलस्तर। नदी ऊफान पर। स्कूल जाने वाले रास्ते...

कम नहीं हुआ जलस्तर। नदी ऊफान पर। स्कूल जाने वाले रास्ते पर पानी भरने से दुसरे दिन भी बाधित रही भैरपुरा स्कूल के बच्चों की पढ़ाई

कम नहीं हुआ जलस्तर। नदी ऊफान पर।
स्कूल जाने वाले रास्ते पर पानी भरने से दुसरे दिन भी बाधित रही भैरपुरा स्कूल के बच्चों की पढ़ाई ।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। दो दिन की लगातार बारिश और ऊपर से छोडे गये पानी से ऊफनाई ढुडनिया नदी का जलस्तर अभी कम नहीं हुआ है,और न ही स्कूल जाने वाले वाले रास्ते पर पानी घटा है। जिससे दुसरे दिन भी भैरपुरा गांव के स्कूल के बच्चों की पढाई बाधित रही।
रिछा के पास बसे गांव भैरपुरा मे ढुडनिया नदी कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के बराबर से गुजर रही है। दो दिन तक हुई लगातार बारिश व ऊपर से छोडे गये पानी से ढुडनिया नदी ऊफना गयी है,और पानी स्कूल जाने वाले रास्ते पर भर गया है। सोमवार को जब अध्यापक पहुंचे तो घुटनों तक पानी भरा था,अनहोनी की आशंका पर बच्चों को घर लौटा दिया गया था। मंगलवार को भी बच्चे पानी की वजह से स्कूल नहीं पहुंच सके। जबकि अध्यापक स्कूल मे बैठे रहे।
रास्ते मे भरे पानी के निकासी के बाबत कोई कारगर कदम नय उठाए गये हैं। जिससे स्थिति जस की तस है।
फोटो— ऊफनाई ढुडनिया नदी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular