HomeMost Popularबरेली नगर पंचायत देवरनियाँ में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा ...

बरेली नगर पंचायत देवरनियाँ में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा सप्ताहयक दिवसीय का आरंभ।

नगर पंचायत देवरनियाँ में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा सप्ताहयक दिवसीय का आरंभ।

रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ। कोतवाली स्थित नगर पंचायत देवरनियाँ में आज से श्रीमद् भागवत का आरंभ शिव मन्दिर पर हुआ।प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई ।जिसमें सबसे आगे भागवत जी को सर पर उठाये मुख्य यजमान कथा वाचिका साध्वी पूजा मुस्कान संपत्नीक और समाज के बंधु चल रहे थे।कलश यात्रा में पीले वस्त्र धारण की हुई ,महिलाये सिर पर कलश धारण किए हुए मंगलगीत ,गाते हुए चल रही थी।कलश यात्रा नगर पंचायत के शिव मन्दिर से होती हुई ।ढकिया देवरनियाँ सेतू नदी तक गई।सेतू नदी से कलशो में जल भरा गया।और पुनः वापस जल शिव मन्दिर आये।इस मौके पर कलश यात्रा पर खुले आकाश से पुष्प बर्षा की गई।आचार्य कथा वाचिका साध्वी पूजा मुस्कान ने वेद मंत्रो के साथ व्यासपीठ का विधिवत पूजन कराया।वन्टी कश्याव ,चन्द्रपाल वर्मा,कमल सक्सेना,सुरेश कुमार प्रजापति, सत्यपाल गंगवार सभासद,सूर्य कुमार सागर,केदार वर्मा, अनिल सागर ,राजीव कुमार वर्मा,महेन्द्र पाल सागर,सुन्दर लाल वर्मा, गोपी सागर,सुरेन्द्र वर्मा,विशाल सागर,राम सिहँ वर्मा, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular