आजादी के अमृत सरोवर तालाव पर ब्लाक दमखोदा के मंगदपुर होमगार्ड विभाग ने कराया पौधा रोपण ।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। आज दमखोदा ब्लाक की ग्राम पंचायत मंगदपुर में सरकार द्वारा अमृत सरोवर तालाव में कोतवाली देवरनियाँ के होम गार्डो द्वारा 80 ,पौधा रोपण कराया गया।जिसमें जिला सहायक कमांडेंट होम गार्ड बरेली के के सी खोलिया,,,रिछा पलाटून कमानडर सुरेश बाबू ग्राम प्रधान जावितरी देवी छेत्र पंचायत सदस्य रुक्मिणी देवी महेंद्र पाल विपिन कुमार व अन्य होमगार्ड द्वारा पौधा रोपण कराया गया।जिसमें नीम,वरगद,पीपल,सागौन, जामुन शीशम आदि के 80 पौधा रोपण किये ।
वहीं इस मौके पर जिला कमांडेंट सहायक होम गार्ड के सी खोलिया ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन व संरक्षित सुन्दर वनाये रखने को पौधा रोपण करना जरुरी है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधा रोपण कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए ।