HomeMost Popularशराब दुकानों पर खुले अवैध अहातो से शासन के राजस्व को लाखों...

शराब दुकानों पर खुले अवैध अहातो से शासन के राजस्व को लाखों की क्षति

 

पुलिस कार्रवाई में पकड़ी जाती है हजारों की शराब
————————————–

विजय निरंकारी ! सागर
सागर जिले में 104 शराब दुकान लाइसेंसी संचालित हो रही है! लेकिन 50 फ़ीसदी से ज्यादा शराब दुकानों में अवैध अहाते संचालित हो रहे हैं! आबकारी विभाग को जानकारी है; लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ 10 पाव प्लेन; 12 पाव मसाला या थोड़ी सी महुआ लहान शराब जप्त करता है! केसली पुलिस ने 27 सितंबर को ₹80000 की शराब पकड़ी है! पिछले 3 महीनों के आंकड़े देखे जाएं तो आबकारी विभाग की टीम ने जहां भी शराब पकड़ी 5000 से ज्यादा का आंकड़ा नहीं गया.. ऐसा क्यों? जबकि थानों की पुलिस जब कार्रवाई करती है तो हजारों की शराब जप्त होती है! “संवाददाता” ने जब भी जानकारी लेने के लिए असिस्टेंट कमिश्नर आबकारी को फोन लगाया; उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया !

2 फ़ीसदी राशि जमा करने के बाद मिलता है अहाते का लाइसेंस

शराब दुकानों में अहाते संचालित करने के लिए जितनी राशि में दुकान आवंटित होती है उसकी 2 प्रतिशत राशि सरकार के कोष में जमा करनी होती है और इसके बाद अहाता संचालित करने का बाकायदा लाइसेंस मिलता है; लेकिन सागर की कई शराब दुकानों में खासकर ग्रामीण अंचलों में अहाते बेधड़क चल रहे हैं! शराब आबकारी नीति में परिवर्तन करते हुए सरकार ने 2022-23 मैं एक ही दुकान पर अंग्रेजी और देसी शराब के लाइसेंस जारी किए हैं! जबकि अहाते संचालित करने के लिए लाइसेंस जरूरी होता है इनकी फीस सरकार को राजस्व के रूप में दो प्रतिशत अलग से देना होती है; लेकिन कुछ शराब ठेकेदार बिना लाइसेंस के अहाते चला रहे हैं जिससे शासन को लाखों का चूना लग रहा है! गौरतलब है आबकारी विभाग की कार्रवाई सागर जिले में शून्य है! कलेक्टर के आदेश पर जब कभी कार्रवाई होती है तो 10 हजार रुपए से ज्यादा की अवैध शराब नहीं पकड़ी जाती!
(खबर की दूसरी श्रृंखला में बताएंगे अवैध आहातो पर कार्रवाई क्यों नहीं होती)

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular