*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*खनन माफिया हुए बेखौफ नहीं रहा शासन प्रशासन का डर आखिर क्यों*
खबर जिला बरेली तहसील फरीदपुर से है जहां खनन माफिया बेखौफ होकर दिन दहाड़े दौड़ा रहे हैं हाईवे रोड पर खनन की ट्रालीआ उपजाऊ जमीन को गड्ढों में तब्दील कर रहे हैं खनन माफिया वही आज कस्बा फरीदपुर मे रोड के स्थित बना महसूर खजुआ वाला ताल के पास धड़ल्ले दिनदहाड़े पटान हो रहा है वहीं सोमवार शाम ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम फरीदपुर पारुल तरार के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम अहिरौला के पास से एक अवैध खनन की मट्ठी भरी ट्राली ले जाते पकड़ लिया जिसे थाना भुता पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन सोचने का विषय यह है कि नगर फरीदपुर में ग्राम पदार्थ का रहने वाला खनन माफिया दिनदहाड़े उपजाऊ जमीन को गड्ढों में तब्दील कर रहा है मगर शासन-प्रशासन मौन है या फिर खनन की निगरानी कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध खनन चल रहा है