मोटर साइकिल चोर गिरोह को पकडकर चोरी गई 13 मोटर साइकिल की बरामद कर 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना शाहगढ जिला सागर पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का फर्दापास कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की कुल 13 मोटर साइकिल बरामदगी की है लंबे समय से जिला सागर एवं सीमावर्ती जिलो में लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाओ को गम्भीरता से लेते पुलिस अधीक्षक सागर तरूण नायक जी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह जी के नेतृत्व में, एवं एसडीओपी बण्डा शेखर दुबे जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगढ द्वारा स्टाफ के साथ वाहन चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल चोर 01 राघवेन्द्र उर्फ मोटूराजा पिता वीर सिंह राजा उम्र 32 साल नि. ग्राम खैरी थाना भगवा जिला छतरपुर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में अपने अन्य साथी 02, संदीप राजा पिता राजा जी राजा उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोरखपुरा थाना भगवा जिला छतरपुर, 03 हाकिम सिंह पिता रघुवीर सिंह बुन्देला उम्र 45 साल नि. ग्राम गोरखपुरा थाना भगवा जिला छतरपुर, 04 छोटेराजा पिता भगवत सिंह बुन्देला उम्र 24 साल नि. ग्राम मझपुरा नरवा थाना शाहगढ जिला सागर, 05 विशाल पिता मनका यादव उम्र 20 साल नि. ग्राम लुडयारा थाना शाहगढ जिला सागर, 06 गजराज पिता बहादुर सिह ठाकुर उम्र 20 साल निवासी ग्राम सादपुर थाना शाहगढ जिला सागर उक्त सभी आरोपियो से सागर, छतरपुर, टीकमगढ, दमोह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी गई 13 मोटर साइकिल करीबन 5 लाख 45000 हजार रूपये की बरामद की गई है। मोटर साइकिल
01 सिल्वर रंग की होण्डा साइन MP15MH6189
02 एच एफ डीलक्स सिल्वर रंग MP15MR95
03 काले रंग की हीरो स्प्लेण्डर MP15ND1723
04 लाल रंग की बजाज प्लेटिना
05 लाल काले रंग की टीवीएस स्पोर्ट
06 हीरो होण्डा एनएक्सजी
07 नीले रंग हीरो स्प्लेण्डर आई स्मार्ट MP15MV3751
08 लाल काले रंग की बजाज प्लेटिना
09 काले रंग की बजाज प्लेटिना
10 हीरो एचएफ डीलक्स
11 बजाज डिस्कवर काले रंग
12 काले नीले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स
13 डिस्कवर मोनस्टर बिना नम्बर
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी शाहगढ उमेश यादव, चौकी प्रभारी हीरापुर धनेन्द्र यादव, लोक विजय सिंह, अरविन्द्र पाण्डेय, हल्काई यादव, राशिद खान, बृजनंदन, प्रताप चन्द्र, गोविंद, देवी सिंह, सुन्दर सिंह, शिवराज, कुरेश, मुकेश, सायबर सेल के आरक्षा अमित शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।