HomeMost Popularदेवरनियां में फिर मिले गौवंश के अवशेष । गौवंश के अवशेष मिलने...

देवरनियां में फिर मिले गौवंश के अवशेष । गौवंश के अवशेष मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी । गौ रक्षा परिषद ने अज्ञात गौतस्करों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस नहीं दर्ज की रिपोर्ट।

देवरनियां में फिर मिले गौवंश के अवशेष ।
गौवंश के अवशेष मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी ।
गौ रक्षा परिषद ने अज्ञात गौतस्करों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस नहीं दर्ज की रिपोर्ट।
रिपोर्ट दर्ज न करने से गोरक्षा परिषद मे आक्रोश।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के अमृता गांव के जंगल में सोमवार को गौवंश के अवशेष मिलने से क्षेत्र के गांवों में सनसनी फैल गयी है। जिसकी सूचना गौऱक्षा परिषद के जिला उपाध्यक्ष ने पुलिस को दी।मगर पुलिस ने मौका मुआयना तो किया। मगर गोरक्षा परिषद की तरफ से अज्ञात तस्करों के खिलाफ दी गयी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जिससे देवरनियाँ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडे हो रहे हैं। तो वहीं मौके से मिले गौवंश के अवशेष को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच को भेजा गया है।
कोतवाली देवरनिया के गांव अमृता मे सोमवार को गौवंश जानवर के अवशेष को लेकर अखिल भारतीय गोरक्षा परिषद ने हंगामा कर दिया।उनका कहना था,कि कोतवाली क्षेत्र मे इससे पूर्व भी गौवंश जानवर के अवशेष मिल चुके हैं।मगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने से यह घटनाए बढ रही हैं। अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार ने बताया कि, देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृता निवासी गौ रक्षा परिषद के कार्यकर्ता प्रवीन कुमार ने सुवह सात बजे उन्हें सूचना दी, कि गांव के कुछ दूरी पर झाड़ियों में गौवंश जानवर के कुछ अवशेष पड़े हुए हैं। जिनमें खाल के कुछ छुकङ़े व खूर के पैरो के निशा और खून पड़ा हैं। जिस पर अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार ने देवरनिया इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह को मामले की जानकारी दी। जिस पर देवरनियां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और गौवंश जानवर के अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच को भेजा है। गौवंश जानवर के कुछ अवशेष पाये जाने से गांव समेत क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। वहीं देवरनियां पुलिस को गांव निवासी अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार ने अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है।मगर देरशाम तक पुलिस ने इसे दर्ज‌‌ नहीं किया था। पुलिस मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

” कुछ अवशेष मिले हैं,जिन्हे पशु चिकित्सा अधिकारी को जांच के लिए भेज दिया है। जांच मे गौवंश जानवर के अवशेष पाए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
“”””””और जल्द ही क्षेत्र में गौतस्करों के खिलाफ विस्तृत रूप से अभियान चलाया जायेगा। किसी भी गौतस्कर को बख्शा नहीं जायेगा।
– राजकुमार सिंह, इंस्पेक्टर देवरनिया “””
“”””पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट ,तो होगा आन्दोलन””””
अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद के संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार,भोजीपुरा विधान सभा महिला मोर्चा की अध्यक्ष डा०तुलसी देवी राजपूत ,जिला मंत्री नरेन्द्र गंगवार,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हरीश कुमार , जिला मीडिया प्रभारी हरीश कुमार गंगवार,प्रवीन कुमार आदि ने कहा है,कि अगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और गौवंश पर लगाम नहीं लगी।तो अखिल भारतीय गोरक्षा समिति आन्दोलन करेगी। उनका कहना था,कि देवरनिया इलाके मे चोरी-छुपे गौवंश जानवर कट रहे हैं।मगर देवरनिया पुलिस हाथ-पे हाथ रखे बैठी हुई है। इससे पूर्व भी अवशेष मिल चुके हैं। अवशेष मिलने का काम जारी है,जोकि पुलिस की विफलता को दर्शाता है।
फोटो— मौके पर जमा गोरक्षा समिति के लोग व जांच करती पुलिस ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular