दमोह। नवरात्रि की समापन बेला के अवसर पर धार्मिक आयोजनों की धूम दिखाई दे रही है। सोमवार को नगर का परंपरागत रामदल धूमधाम के साथ निकाला गया जिसमें जय श्री राम के उद्घोष के साथ भक्त अखाड़ों का प्रदर्शन करते हुए निकले। नगर के मोर गंज गल्ला मंडी से प्रारंभ रामदल मुख्य मार्गो से होते हुए मां बड़ी देवी मंदिर परिसर में समापन किया गया इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि भक्तगण रामदल के स्वागत को आतुर नजर आए।
आज होगा रावण दहन
वही नगर का रावण दहन आज शाम को नगर के तहसील ग्राउंड में किया जाएगा इस हेतु आयोजन समिति के द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और रात में भव्यता के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण को श्रीराम द्वारा दहन किया जाएगा।
शेर नृत्य ने बांधा समां
वही बुंदेली संस्कृति के अभिन्न अंग और माता की भक्ति और शक्ति के प्रतीक बुंदेली शेर नृत्य का आयोजन भी कीर्ति स्तंभ के समीप किया गया। जहां विभिन्न समूहों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर आकर्षक और मनमोहक शेर नृत्य की प्रस्तुति दी।