रिपोर्ट : शीराज़ मलिक
कार और ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत 4 लोग घायल ।
एंकर _ जिला पीलीभीत के पूरनपुर, आसाम हाईवे पर पीलीभीत की तरफ से आ रही कार और ट्रैक्टर ट्राली मैं भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार लोग घायल हो गए पुलिस अधीक्षक ने घायलो को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भिजवाया एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। पूरनपुर आसाम हाईवे कुमार राइस मिल के पास भूसा भरी ट्रैक्टर ट्राली और कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए बताया जा रहा कि कार पीलीभीत की तरफ से आ रही थी जैसे ही कार चालक पूरनपुर के पास पहुंचा तभी सडक हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया कार सवार सभी घायल हाइवे के किनारे पडे थे। कोतवाली का निरीक्षण करके लौट रहे हैं पुलिस अधीक्षक ने घायलों को देखकर अपनी गाड़ी को रोक लिया। और सभी घायलो को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भिजवाया गया। घटना होने के बाद हाइवे पर जाम लग गया पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित कर ट्रैक्टर ट्राली और कार को साइड में हटवा दिया गया। जिसके बाद जाम खुल गया यातायात दोबारा से शुरू हो गया। सभी घायलों का डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया और शिव नगर निवासी सोनू की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पूरनपुर सीएचसी डॉक्टर अनिकेत ने बताया कि पुलिस के द्वारा चार लोगों को अस्पताल लाया गया था। जिसमें 3 लोग मामूली घायल थे और सोनू की हालत गंभीर होने पर फर्स्ट ट्रीटमेंट देकर उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।