तहसील ग्राउंड में हुआ आयोजन
दमोह नगर के तहसील ग्राउंड में नगर की परंपरा के अनुरूप रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया दोपहर से हुई बारिश के बीच आयोजन के दौरान भी बारिश होती रही लेकिन इसके बाद भी लोगों का उत्साह बना रहा और प्रभु श्री राम के तीज के साथ ही रावण धू-धू कर कर जल उठा
आस्था के सामने बौनी साबित हुई बारिश
दोपहर से ही मौसम के बदले मिजाज भारी बारिश से यह अनुमान लगाया जा रहा था की परंपरागत रावण दहन सहित अन्य धार्मिक आयोजनों में व्यवधान होगा लेकिन लोगों की भक्ति और आस्था के सामने बारिश पानी साबित हुई यह तहसील ग्राउंड में रावण के पुतले को बारिश से नुकसान होने के बाद भी आयोजन समिति ने आयोजन को पूर्ण किया वही मां बड़ी देवी मंदिर में भी भक्तों ने धूमधाम के साथ पूजन अर्चन कर नवरात्रों का समापन किया।
देखे वीडियो