दमोह दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन की परंपरा के चलते पुलिस ने भी अपने शस्त्रों का विधिवत पूजन किया रक्षित निरीक्षक केंद्र दमोह में पुलिस अधीक्षक डीआर बेनीवाल की उपस्थिति में पुलिस महकमे ने अपने शस्त्रों व वाहनों का पूजन अर्चन किया।
किए गए हवाई फायर
वही शस्त्र पूजन के बाद पुलिस अधिकारियों ने हवाई फायर भी किए। इस दौरान प्रमुख रुप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, सीएसपी अभिषेक तिवारी, आरआई संजय सूर्यवंशी, डीएसपी महिला सेल श्रीमती भावना दांगी, सीएसपी अभिषेक तिवारी सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे.