धूमधाम से किया गया माता दुर्गाजी जी की प्रतिमा विर्सजन
गोरेघाट –
ग्राम गोरेघाट में प्रत्येक वर्ष हनुमान मन्दिर में एवम बाजार चौक में माता दुर्गाजी की स्थापना की जाती है जिसमे 9 दिन भजन पूजन तथा जस किया गया। नवमी के दिन हवन पूजन एवम नव कन्याओं का भोज के साथ भंडारा का आयोजन दोनो जगह किया गया जिसमे हनुमान मंदिर में माता जी की मूर्ती श्री बिपिन लाल बकाराम जामुनपाने की ओर से दी गई वही श्रंगार का सामान दिनेश बारागौने, पूजन सामग्री सुशील उचबगले, प्रसादी पूरे 9 दिन की लेखराम बाघमारे, कलश हेतु घी काजू सुमगडे एवम खेमलाल जामुनपाने तथा विसर्जन में प्रसादी ज्ञानी जामुनपाने द्वारा दी गई। प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार हनुमान मंदिर में मां दुर्गाजी में भक्तो द्वारा सहयोग किया जाता है। इस वर्ष 9 कलश रखे गए जिसमे समस्त कलश वाले लोगों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया।