HomeMost Popularस्लग--आग को बुझाने में जान पर खेल गये सिपाही अमरजीत सिंह..

स्लग–आग को बुझाने में जान पर खेल गये सिपाही अमरजीत सिंह..

रिपोर्ट : शीराज़ मलिक

जिला : पीलीभीत

स्लग–आग को बुझाने में जान पर खेल गये सिपाही अमरजीत सिंह।

 

एंकर—पीलीभीत के पूरनपुर तहसील के शेरपुर कलां क्षेत्र में भीषण लगी आग,किसानों की फसले जल कर हुई राख,आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे शेरपुर कलां हल्के में तैनात सिपाही,आग भुझाते समय अमरजीत सिंह सिपाही की वर्दी व जले जूते, होमगार्ड सियाराम वर्मा ने भी निभाई जिम्मेदारी,अमरजीत सिंह सिपाही की वजह से कई एकड़ गन्ना व भुसा बच सका। मौके पर मिली जानकारी के अनुसार जब किसानों को सिपाही अमरजीत सिंह ने रोते देखा तो अपनी जान की परवाह न करते हुए सिपाही अमरजीत सिंह जलती आग में घुस कर आग बुझाने लगे। बताया जा रहा है कि फिर भी पिपरिया जयभद्र निवासी बन्दा हुसैन का करीब आठ बीघे गन्ना जल गया, दोबारा में जब सिपाही अमरजीत सिंह अपनी वर्दी और जूते बदल कर पहुंचे तो उन्हें फिर खबर मिली की आग अब पूरब क्षेत्र में पहुंच गयी है तो वह फिर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने लगे। अगर सिपाही अमरजीत सिंह और होमगार्ड सियाराम वर्मा मौके पर न पहुंचते तो किसानों का काफी भारी नुक्सान हो जाता। फिर भी अभी तक यह पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है‌ कि आग से कुल कितना नुक्सान हुआ है।

 

,

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular