HomeMost Popularप्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने पर सागर टॉप फाइव सूची में

प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने पर सागर टॉप फाइव सूची में

 

सीएम ने कहा -अपराधियों को काबू करने में सागर पुलिस काबिले तारीफ

विपिन दुबे/विजय निरंकारी ! सागर

सागर और भोपाल में 6 रातों में 5 हत्याएं करने वाले किलर को पकड़ने की बात हो या जरुआखेड़ा में ज्वेलर्स व्यापारी का अपहरण कर हत्याकांड … सागर पुलिस ने जिस मुस्तैदी से अपना परिचय दिया है; वह काबिलेतारीफ है ! आशा करता हूं सागर पुलिस इसी तरह अपना कार्य कर ला-इन-आर्डर कंट्रोल कर समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखें! यह बात सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सागर कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस में कहीं! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से कमिश्नर, कलेक्टर और प्रदेश के समस्त आईजी; कलेक्टर और एसपी से रूबरू हो रहे थे! जिला अधिकारियों से चर्चा कर समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने भू-माफिया, गुंडा एवं सरकारी जमीन से कब्जा हटाने में सागर के प्रदेश में पांचवें स्थान पर आने एवं सनसनीखेज संवेदनशील अपराधियों को ट्रेस कर गिरफ्तार किए जाने पर बधाई दी है। सागर जॉन के आईजी अनुराग के नेतृत्व में दिए गए टास्क पर एसपी तरुण नायक और उनकी टीम ने सागर तथा भोपाल में 5 सोते हुए चौकीदारों की हत्या करने वाले अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है! पिछले महीने सागर जिले के केसली तहसील के ककरा गांव निवासी शिवप्रसाद धुर्वे द्वारा लगातार 5 चौकीदारों की हत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे भोपाल में गिरफ्तार किया गया था! इस हत्याकांड से सूबे में तूफान सा आ गया था और प्रदेश के गृहमंत्री को आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश जारी करना पड़े थे ! इसके अलावा सागर जिले के जरुआखेड़ा में एक ज्वेलरी व्यापारी का अपहरण कर लूट कर जिंदा जलाने के बाद अपराधी फरार हो गए थे! पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चार राज्यों की खाक छानने के बाद अपराधियों को भोपाल से गिरफ्तार किया था। सीएम ने सागर पुलिस की सफलता पर आईजी-एसपी को बधाई दी है!

संवाद के सूत्रधार : सागर कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक
सागर डीएम दीपक आर्य चेंबर में कम जनता से सतत संवाद करने में एक कुशल अफसर के रूप में जाने जाते हैं ! शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों का दौरा और जनता की परेशानियों को हल करना उनकी प्राथमिकता है ! इन दिनों मुख्यमंत्री सेवा अभियान के तहत जिले में लगाए जा रहे! शिविर में हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिल रहा है! अस्पताल हो या स्कूल; राशन दुकान हो यापंचायत का लेखा-जोखा अचानक आमद देकर निरीक्षण कर रहे हैं ! डीएम दीपक आर्य के नेतृत्व में सागर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजेक्ट भी समय सीमा से पूरे हुए और महत्वकांक्षी योजना एलिवेटेड कॉरिडोर जनवरी अंत तक पूरा करने के आदेश उन्होंने दिए हैं ! कुल जमा नतीजा यह है चाहे जनता की परेशानियों को हल करने की बात हो या विकास की श्री आर्य के नेतृत्व में शासन की मंशा अनुरूप कार्य हो रहे हैं! इसी तरह ईमानदार और कुशल नेतृत्व की मिसाल पुलिस कप्तान तरुण नायक है ! अपनी टीम को 24 घंटे मुस्तैद कर और थाना प्रभारियों को टास्क देकर सिर्फ सफलता के नतीजे चाहते हैं ! श्री नायक के नेतृत्व में कई अंधे कत्ल का जहां खुलासा हुआ है वही जिले में अनकंट्रोल्ड क्राइम पर बहुत कुछ कंट्रोल है!

सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का चौथा दिन

सागर जिले में इन दिनों अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन हो रहा है ! रैली का चौथा दिन था! अभ्यर्थियों को हर सुविधाएं ग्राउंड पर मिल रही है ! डीएम और एसपी के नेतृत्व में यह एक सफल आयोजन हो रहा है! सागर में 14 जिलों के 73000 युवाओं ने पंजीयन कराया है ! यह भर्ती रैली 20 अक्टूबर तक चलेगी! सबसे ज्यादा डीएम और पुलिस कप्तान इस रैली में समय दे रहे हैं!

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular