- धार्मिक भावनाएं भडकाने वाली पोस्ट डालने वाले सभासद को देवरनियाँ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चार दिन पूर्व दर्ज हुई थी, रिपोर्ट।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। नगर पंचायत देवरनिया के सभासद गुड्डे मेंबर द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भडकाने वाली पोस्ट डालने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। देवरनिया पुलिस ने फराए चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पॆश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
नगर पंचायत देवरनिया के वार्ड एक के सभासद गुड्डे मेंबर ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को हिन्दू धर्म पर धर्म को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी।जिससे हिन्दू संगठन भडक गये थे।और इसका विरोध कर कस्बा देवरनियाँ निवासी सुरेन्द्र कश्यप द्वारा सभासद के खिलाफ देवरनिया कोतवाली मे रिर्पोट दर्ज कराई गई थी। तब से पुलिस दबिशें दे रही थी,मगर आरोपी फरार चल रहा था। शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इंस्पेक्टर देवरनिया राजकुमार सिंह ने वताया,कि आरोपी गुड्डे मेंबर को सेमीखेडा फाटक के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
धार्मिक भावनाएं भडकाने वाली पोस्ट डालने वाले सभासद को देवरनियाँ पुलिस ने किया गिरफ्तार। चार दिन पूर्व दर्ज हुई थी, रिपोर्ट।
RELATED ARTICLES