Today News : 8 October 2022
Varanasi News
घरेलू हिंसा से प्रताड़ित पुरुषो की सुरक्षा के लिए जगह जगह पुरुष आयोग की मांग तो चल ही रही है लेकिन हाल ही में वाराणसी में पुरुष आयोग की मांग को लेकर हुए आंदोलन में पुरुष आयोग के साथ साथ समान नागरिक संहिता की भी मांग उठाई गई। आंदोलन में अतुल केशरी नाम के एक लड़के ने बताया की आखिर क्यों पुरुष आयोग के साथ साथ समान नागरिक संहिता का लागू होना बहुत ही जरूरी है। अतुल केशरी ने बताया की अगर पुरुषो की सुरक्षा के लिए नए कानून बने होगे तो पुरुष आयोग बनने के बाद पुरुष आयोग का काम और आसान हो जाएगा इसी लिए पुरुष आयोग के साथ साथ समान नागरिक संहिता का लागू होना भी बहुत जरूरी है। वैसे तो भारत सरकार भी काफी समय से समान नागरिक संहिता को लागू करने की बात कर रही है पर अभी लागू नहीं की गई है। बकी समान नागरिक संहिता लागू होगी या नहीं यह तो समय आने पर ही पता चल पाएगा।
Report : Akshay Dhawan