मुलायम सिंह से करीबी रिश्ता रहा विधायक अताउर्रहमान का।
देवरनिया। सूबे के तीन बार मुख्यमंत्री व एक बार देश के रक्षा मन्त्री रहे मुलायम सिंह यादव के विधायक अताउर्रहमान करीबी रिश्ता रहा है।
बहेडी विधानसभा से तीसरी बार विधायक बने रिछा निवासी सपा के अताउर्रहमान ने राजनीति की शुरुआत बसपा से की, वह मुलायम सरकार मे सपा मे आये,और राज्य मन्त्री बने। उनके मुलायम सिंह यादव से बेहद करीबी रिशता रहा, जिस वजह से उन्हें सपा मे राष्ट्रीय सचिव पद से नवाजा गया। विधायक अताउर्रहमान ने मुलायम के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है,जिसमे लखनऊ पार्टी कार्यालय पर मुलायम के जन्मदिन पर मुलायम सिंह उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। एक फोटो मे उनके साथ वीरपाल सिंह यादव भी हैं। एक फोटो सैफाई की भी है। मुलायम सिंह के करीबी रिश्ता रहने के चलते अताउर्रहमान अखिलेश यादव के भी खास माने जाते हैं।