*बालाघाट जिले के ग्राम – उकवा में 51.48 लीटर देशी मदिरा जप्त कर आरोपी को भेजा गया जेल*
वृत बैहर क्षेत्र अंतर्गत :- आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार अवैध मदिरा संग्रहण के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 23/04/2022 को श्रीमान डा गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में ग्राम – उकवा में मुखबिर सूचना के आधार पर पुष्पा पति सुरेश मरार के रिहायशी मकान से 178 पाव देशी मदिरा मसाला , 108 पाव देशी मदिरा प्लेन कुल 286 पाव 51.48 बल्क लीटर जप्त कर म.प्र.आबकारी अधि. 34(2) में आरोपी को जेल भेजा गया । मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 20500 /- है । उक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश ठाकुर , आबकारी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास , आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती मायावती मरावी एवं स्टाफ आबकारी आरक्षक छिदी लाल झरिया उपस्थित रहे । इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी ।