कलेक्टर ने कराया स्वयं का डाक जीवन बीमा
शासकीय सेवकों को डाक जीवन बीमा कराने प्रेरित किया जायेगा
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा भारतीय डाक विभाग की पालिसी लेकर स्वयं का डाक जीवन बीमा कराया गया है। आज दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को श्री अनिल शर्मा, सहायक अधीक्षक डाकघर (दौरा) एवं श्री अजय पटेल, विकास अधिकारी (डाक जीवन बीमा) द्वारा व्यक्तिगत रूप से कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर उन्हें पालिसी प्रदान की गई।
01 फरवरी 1884 से प्रारंभ डाक जीवन बीमा, केंद्र एवं राज्य सरकार, रक्षा एवं पैरा मिलिट्री सेवाएँ, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, बैंक, शिक्षण संस्थायें, स्थानीय निकाय के कर्मचारियों, पेशेवर (जैसे डॉक्टर, इंजिनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, एमबीए. पत्रकार, वकील आदि) एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एवं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनी के कर्मचारियों हेतु, भारत की प्राचीनतम जीवन बीमा योजनाओं में से एक है, जिसकी मुख्य विशेषता कम प्रीमियम अधिक बोनस है।
इस दौरान कलेक्टर डॉ मिश्रा ने भारतीय डाक विभाग की डाक जीवन बीमा पालिसी का लाभ राज्य शासन के समस्त कर्मचारियों को प्रदाय करने के लिए शीघ्र ही कलेक्टरेट सभाकक्ष में इस विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित करने के लिए निर्देशित किया है।