पशु चिकित्सा सेवा विभाग के सभी अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने पशु पालन विभाग को दिये गये किसान क्रेडिट कार्ड तैयार करने के लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण बैक में प्रस्तुत नहीं करने एवं राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के अंतर्गत मादा पशुओं का गर्भ परीक्षण, कृत्रिम गर्भाधान और वत्स उत्पादन की जानकारी NAIP पोर्टल पर दर्ज नहीं कराने के कारण उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ पी के अतुलकर को निर्देशित किया है कि वे अपने अधिनस्थ समस्त पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी एवं पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों का माह अक्टूबर-2022 का वेतन आगामी आदेश तक के लिए रोका जाना सुनिश्चित करें। इन योजनाओं की अपेक्षित प्रगति आने पर ही रोका गया वेतन देने पर विचार किया जायेगा।