किसान रो रहा खून के आसु, इस वर्ष किसान नही ला सकता फसल घर
गोरेघाट
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
पठार छेत्र में अति वर्षा के कारण किसानों को अब चिंता सताने लगी है की अब धान की फसल घर ले जा भी सकते है या नही। पिछले जून महीने से लगातार अति वर्षा के कारण किसानों के खेतो में धान की फसल में अनेकों प्रकार की बीमारी जैसे पोंगा, अपने आप धान का पौधा सुख रहा है जिससे अब उमीद करना मुस्कील हो गया है। जानकारी के अभाव में किसान अनेकों प्रकार की दवाईया महगी से महंगी खेतो में उपयोग कर रहा है मगर जैसा ठगी का शिकार हो रहा है की खेतो में लगी बीमारी रुकने का नाम ही नही ले रही है जिसके कारण किसान ना तो अपनी फसल बचा पा रहा है और ना ही पैसे से बच पा रहा है दोनो ओर से जैसे लूटा जा रहा है एक ओर दवाइया जहा से लाया जा रहा है वो भी जबरदस्त लूट रहे है कम दाम की दवाइयां महंगी दामों में बेच रहे है की फसलों में अच्छी काम करती है मगर सारी दवाइया नाकामयाब हो रही है। जिससे किसान को अब फसल घर लाना मुश्किल ही दिख रहा है।
कैसे भरेगा किसान कर्ज
एक ओर फसल नही होने से किसान चिंतित है तो दूसरी ओर कर्ज कैसे चुकाए इसके लिए चिंतित है क्यूकि पठार का किसान सिर्फ खेती में फसल के भरोसे रहता जिससे पूरा परिवार उसी के भरोसे पलता है बाकी का कर्ज भी खेती से ही भरना है।