मामले की जांच में जुटी पुलिस
दमोह। कोतवाली थाना अंतर्गत एसपीएम नगर पुलिस लाइन दमोह में निवासरत एक आरक्षक ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुष्पेंद्र पिता प्रभु दयाल ठाकुर 27 वर्ष कश्यप मंगलवार को उसके घर पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मामले की जानकारी लगने परजानकारी मिलते ही मौके पर सीएसपी अभिषेक तिवारी व एफएसएल अधिकारी डॉक्टर किरण सिंह, फिंगरप्रिंट अधिकारी विनय मिश्रा शहीद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल से सुलझेगी गुत्थी
आरक्षक के द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच को दिशा दे रही है मृतक का मोबाइल जप्त कर उसकी जांच की जा रही है जिससे स्पष्ट हो सके उसके द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया। शव का पंचनामा कार्यवाही कर आज पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
सूने घर में आरक्षक ने लगाई फांसी, मौत
RELATED ARTICLES