HomeMost Popularनवनिर्मित पुलिया के साईड बैरिकेड हो गये चोरी

नवनिर्मित पुलिया के साईड बैरिकेड हो गये चोरी

नवनिर्मित पुलिया के साईड बैरिकेड हो गये चोरी
💥मामला बड़पानी पुलिया का💥

गोरेघाट

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

विगत दो वर्षों पहले पठार क्षेत्र के ग्राम बड़पानी मे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य को जोड़ने वाला नवनिर्मित पुलिया जो कि तुमसर भंडारा नागपुर जाने के लिए इसी पुलिया के माध्यम से जाते है मगर जब पुलिया का निर्माण हुआ तब कुछ दिन तो बेरिकेट दिखाई दिए मगर उसके बाद से वह बेरीकेट गायब हो गए तब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी भी उच्चाधिकारियों को दी गई लेकिन आज तक बेरीगेट नही लगाए गए । लोहे से बने साईड बैरिकेड नही लगे होने से चोरी होने की संदेहास्पद परिस्थिति निर्मित हो गयी हैं!

दुर्घटना की बाट जोह रहा पुलिया
जानकारी अवगत हो की बावनथडी नदी पर बड़पानी- देवनारा बिच महत्वाकांक्षी अंतरराज्यीय पुलिया का निर्माण २ वर्ष पहले होकर आवागमन भी सुचारु रूप से हो रहा है,लेकिन पुलिया पर बैरिकेड नही लगे होने के कारण कभी भी कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है,और तो और इस वर्ष हो रहे अत्याधिक बारिश के कारण राजीव सागर बांध पूर्णतः भर जाने के किसी भी समय बावनथडी नदी में पानी छोड़ा जाता हैं,ऐसी परिस्थिति में पुलिया पर बैरिकेड लगाना बहुत ही जरूरी है!

मांग
अत: पठार संघर्ष समितिएवम ग्रामिणो की ओर से प्रशासन से मांग की जाती है की उक्त पुलिया की जांच कराकर शिघ्रतिशिघ्र बैरिकेड लगायी जाये ताकि बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular