सुहागन माहिलाओ ने रखा पति की लम्बी आयु के लिए व्रत
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व के बाद करवाचौथ का व्रत गुरुवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को त्योहार मनाया गया। इस पर्व को सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती है। जिसके चलते गुरुवार को शाम 8 बजे से पूजा अर्चना कर करवा माता की कथा पढ़ी उसके पश्चात 8.45 पर चंद्र दर्शन के बाद महिलाओं ने अपना व्रत तोड़ा। ज्ञात हो को इस दिन सुहागन महिलाए निर्जला व्रत रखती है पूजा अर्चना के पश्चात् पति अपनी पत्नी को जल पिलाकर उपवास छोड़ती है ।इस करवाचौथ के मौके पर पति अपनी पत्नी को भेट उपहार देते है।