पुलिस की सख्ती के वाद भी बाज नहीं आ रहे मीट तस्कर
भोजीपुरा मे फिर मिले गौवंशीय अवशेष अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मीट तस्कर पुलिस की सख्ती के वाद भी बाज नहीं आ रहे हैं।भोजीपुरा क्षेत्र मे फिर गौवंशीय अवशेष मिले हैं।पुलिस ने अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर अज्ञात मीट तस्करो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ ।भोजीपुरा इलाके के जादौंपुर के समीप दनियां नदी किनारे गौवंशीय अवशेष पड़े होने की सूचना किसी ने अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के मीडिया प्रभारी राजू गंगवार को दी,राजू गंगवार अपने अन्य कार्यकर्ताओं की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से भोजीपुरा पुलिस को फोन से सूचना दी।
सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम हरेंद्र सिंह व एस आई अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।पुलिस ने पशु चिक्तिसक भोजीपुरा से परीक्षण कराने के वाद अवशेषों को गड्ढें मे दफन करवा दिया।अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद की तहरीर पर अज्ञात मीट तस्करो के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।बता दे एक माह पूर्व जादौपुर इलाके मे ही गौ वंशीय अवशेष मिले थे।
दिलचस्प बात तो यह है कि पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक माह से भोजीपुरा थाने के इंस्पेक्टर को निलंवीत किया था जिसके बाद आज तक भोजीपुरा थाने में प्रभारी थाना इंचार्ज की तैनाती नहीं की गयी है वल्कि एक नया पद एसएचओ क्राइम के रूप में स्पेक्टर क्राइम हरेंद्र सिंह हो दिया गया है।
उप निरीक्षकों की भी कमी के साथ सिपाहियों की संख्या काफी कम है।
भोजीपुरा मीट और ड्रग तस्करों का अड्डा बनता जा रहा है।