पथरिया थाना क्षेत्र का मामला
दमोह। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के किन्नरों ग्राम में जमीनी विवाद के चलते दबंगों द्वारा एक परिवार पर किए गए जानलेवा हमले में एक युवक की मौत का का मामला सामने आया है, वहीं घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस द्वारा मामला जांच भी लेते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित पुलिस में विवाद की शिकायत कराने गए थे और वहां से लौटते हुए यह घटना सामने आई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम किंद्रोह निवासी विश्वकर्मा परिवार का ग्राम के ही कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था , जिसके चलते पूर्व में भी उनके बीच विवाद की स्थिति बन चुकी थी। रविवार को फिर विवाद होने के बाद विश्वकर्मा परिवार मामले की शिकायत करने पथरिया थाना गया था शिकायत दर्ज कराने के बाद जब वह लौट रहे थे तो सब स्टेशन फुट्टामोगा के समीप आरोपी भानसिंह, वीरेंद्र,सुंदर व महेंद्र जैन सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने उन पर लाठी-डंडों व राडो से हमला कर दिया।
इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
घटना में घायल 5 लोगों झल्लू पिता कुन्नू लाल विश्वकर्मा 60 वर्ष, बबलू पिता मेवाराम विश्वकर्मा 42 वर्ष, गोकुल पिता मेवाराम 35 वर्ष, रामवती पति स्वर्गीय मोहन 50 वर्ष, कौशल उम्र 10 वर्ष निवासीको इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान गोकुल विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई वही चार अन्य इलाजरत है।
पुलिस को जताई थी हमले की आशंका
पीड़ितों का कहना है की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान उनके द्वारा उन पर हमला किए जाने की आशंका जताई गई थी परंतु पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद घर लौटते समय यह घटना घटित हो गई वही मामले की जानकारी मिलने पर पथरिया थाना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयानों को दर्ज किया है और आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।