सीतापुर
‼️बिना लाइसेंस 1045 किलो ग्राम पटाखों का भण्डारण करते 7 अभियुक्त गिरफ्तार‼️
दिनांकः-18.10.2022
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा जनपद में वृहद चेकिंग अभियान चलाये जाने एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुशील सिंह के नेतृत्व में कोतवाली नगर व रामकोट पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध पटाखों निर्माण करते हुए 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही का विवरण निम्नवत् हैः-
कार्यवाही विवरण थाना कोतवाली नगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध आतिशबाजी सामान का भण्डारण करते हुए दो अभियुक्तों 1.शावेज पुत्र कलीम अहमद निवासी 178 निकट जामा मस्जिद आलमनगर थाना कोतवाली नगर सीतापुर 2.अजीम पुत्र राजू निवासी 512 ब्लॉक 33 काशीराम कालोनी थाना रामकोट जिला सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से मौके से करीब 720 किलोग्राम पटाखे/आतिशबाजी बरामद हुआ है। बरामदगी के सम्बन्ध में उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 535/22 धारा 5/9बी विस्फोटक अधिनियम व 286 भा.द.वि पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 535/22 धारा 5/9बी विस्फोटक अधिनियम व 286 भा.द.वि थाना कोतवाली नगर सीतापुर।
अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. शावेज पुत्र कलीम अहमद निवासी 178 निकट जामा मस्जिद आलमनगर थाना कोतवाली नगर सीतापुर
2. अजीम पुत्र राजू निवासी 512 ब्लॉक 33 काशीराम कालोनी थाना रामकोट जिला सीतापुर
बरामदगी विवरण– पटाखा/आतिशबाजी कुल 7 कुन्टल 20 कि0ग्रा0
1. स्काई शांटस पटाखा 822 अदद
2. फूलझडी विभिन्न वर्ग की 5 बोरी
3. चरखी पटाखा 1647
4. चटाई पटाखा विभिन्न वर्ग का 107
5. आनार पटाखा 1024
6. राकेटस 457
7. सांप वाली टिकिया एक पेटी
8. देशी पटाखा दो वोरी
9. विभिन्न प्रकार के पटाखा 2490 छोटे पैकेट्स
पुलिस टीम थाना कोतवाली नगरः-
1. उ0नि0 श्री दिनेश तिवारी
2. उ0नि0 श्री घनश्यामराम
3. उ0नि0 श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह
4. का0 अजय कुमार
5. का0 अमित कश्यप
6. का0मोनू कुमार
7. का0 कृष्ण कुमार
8. का0 कृष्णानन्द
9. का0 शिवकुमार
फायर सर्विस टीमः-
1. प्रभारी एफ.एस श्री रामबाबू
2. हे0का0 योगेश कुमार
3. हे0का0 संजय कनौजिया
कार्यवाही विवरण थाना रामकोट
थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध आतिशबाजी सामान का भण्डारण करते हुए पाँच अभियुक्तों 1.मो0 बक्श पुत्र पीर बक्श 2.मो0 मेराज पुत्र मो0 बक्श 3.मो0 शमी पुत्र मो0 बक्श 4.मो0 अतीक पुत्र रफीक 5.मो0 रिजवान पुत्र साबिर अली सर्व निवासीगण कस्बा व थाना रामकोट सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से मौके से करीब 325 किलोग्राम पटाखे/आतिशबाजी बरामद हुआ है। बरामदगी के सम्बन्ध में उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 532/22 धारा 5/9बी विस्फोटक अधिनियम व 286 भा.द.वि पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 532/22 धारा 5/9बी विस्फोटक अधिनियम व 286 भा.द.वि थाना रामकोट सीतापुर।
अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. मो0 बक्श पुत्र पीर बक्श निवासी कस्बा व थाना रामकोट सीतापुर।
2. मो0 मेराज पुत्र मो0 बक्श निवासी कस्बा व थाना रामकोट सीतापुर।
3. मो0 शमी पुत्र मो0 बक्श निवासी कस्बा व थाना रामकोट सीतापुर।
4. मो0 अतीक पुत्र रफीक निवासी कस्बा व थाना रामकोट सीतापुर।
5. मो0 रिजवान पुत्र साबिर अली निवासी कस्बा व थाना रामकोट सीतापुर।
बरामदगी विवरण– पटाखा/आतिशबाजी कुल 3 कुन्टल 25 कि0ग्रा0
1.बडी फुलझडी-180 पैकेट 20 कि0ग्रा0
2.छोटी फुलझडी-171 पैकेट वजन 21 कि0ग्रा0
3.चकरी छोटी/बड़ी-217 पैकेट वजन 21 कि0ग्रा0
4.अनार चकरी असमानी पटाखा-138 पैकेट वजन 36 कि0ग्रा0
5.बड़ा पटाखा सेट आसमानी- 36 डिब्बे वजन 48 कि0ग्रा0
6.बम चटाई छोटे बड़े- 32 पैकेट बजन 27 कि0ग्रा0
7.अनार छोटे बड़े साप डिब्बी- 62 पैकेट वजन 21 कि0ग्रा0
8.एक बोरी मुह बन्धी जिसमें बडा बम- 9 पीस वजन 15 कि0ग्रा0
9.छोटे बडे आकाशी गोला पटाखा- 20 डिब्बे वजन 17 कि0ग्रा0
10.पटाखा मिर्ची- 19 बन्डल वजन 29 कि0ग्रा0
11.चकरी अनार- 33 पैकेट वजन 22 कि0ग्रा0
12.अनार छोटा बडा- 40 पैकेट वजन 13 कि0ग्रा0
13.मिर्ची पटाखा, बड़ा पटाखा, बतख पटाखा, फ्लाई बम पटाखा, मस्ताब- 52 पैकेट वजन 24 कि0 ग्रा0
15.बटर फ्लाई फुलझडी, खिलौना पटाखा, रॉकेट बम- 140 पैकेट वजन 11 कि0ग्रा0
पुलिस टीम थाना रामकोटः-
1. उ0नि0 अश्मित भारती
2. उ0नि0 सत्यपाल सिंह
3. उ0नि0 मो0 रफीक
4. म0उ0नि0 अनुसाक्षी शर्मा
5. हे0का0 विजय सिंह चौहान
6. का0 धीरज कुमार ,
7. का0 संतकुमार
8. का0 राहुल पाल
9. का0 आलोक यादव
10. का0 कपिल देव
11. का0 सचिन कुमार
12. का0 भास्कर यादव
13. म0आ0 प्रियंका
14. म0आ0 नीतू सिकरवार