जगदलपुर नगर निगम के अंतर्गत बोधघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नया मुंडा में
पुलिस के संरक्षण में बिक्री खुले आम विशेष सूत्रों ने बताया कि बोधघाट पुलिस की भूमिका इसमें संदिग्ध है शराब माफिया ओं के द्वारा प्रतिमा एक मोटी रकम बोधघाट थाना को दी जाती है जिसकी वजह से खुलेआम शराब बिक्री की जा रही आसपास के वार्ड वासियों ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री से काफी अपराधिक तत्वों के लोग आए दिन वार्ड में जो जमा वाडा लगे रहता है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है अवैध शराब बिक्री का बस्तर इकाई अखिल भारतीय परिसंघ के जिला अध्यक्ष अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए शासन प्रशासन से मांग की इसी तारतम्य में उन्होंने आरोप लगाया कि बोधघाट थाना पुलिस के द्वारा स्वयं के निवास के सामने वाहन खड़ी करने पर भी बोधघाट पुलिस के द्वारा जबरन वाहन को थाने में ले जाकर मोटी रकम वसूली जा रही है क्यों कि ज्ञात हो कि वाहन के पूरे कागजात पूर्ण होने के बावजूद भी कोई ना कोई बहाना लगा कर अवैध उगाही का कारनामा बोधघाट पुलिस के द्वारा किया जा रहा है जिस बात की निंदा अखिल भारतीय परिसंघ बस्तर जिला के अध्यक्ष सतीश वानखेड़े ने की एवं उच्च अधिकारियों को शिकायत करने की बात कही अगर जल्द ही थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध में रोकथाम नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करने का दोनों ने आश्वासन दिया