नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विभिन्न परियोजनाओं के निरीक्षण पश्चात स्मार्ट सिटी कार्यालय में की समीक्षा
– सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएम आवास की दूसरी किस्त की राशि 546 हितग्राहियो को हस्तांतरित की
सागर। 27 अक्टूबर 2022
राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त सिटी स्टेडियम एवं खेल परिसर मैदान के निर्माण और शहर में अन्य खेल सुविधाओं के विकास से आगामी समय में निश्चित ही सागर भी राष्ट्रीय स्तर के खेलों की मेजबानी कर सकेगा। यहां के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया होने से खेल में सागर अग्रणी बनेगा। उक्त विचार नगरीय प्रशासन मंत्री मध्यप्रदेश शासन भूपेंद्र सिंह ने व्यक्त किए। वे सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम सागर के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, कलेक्टर दीपक आर्य, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी चंद्रशेखर शुक्ला सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक से पहले मंत्री श्री सिंह ने सर्वप्रथम लाखा बंजारा झील का निरीक्षण कर झील से लगे सागर किले के नजरबाग़ पैलेस के विकास कार्य की जानकारी ली व सराहना की। उन्होंने कहा कि झील के चारों ओर पाथ-वे निर्माण से लोगों को शहर के बीच एक व्यवस्थित ट्रैक मॉर्निग वॉक, ईवनिंग वॉक आदि के लिए मिलेगा। उन्होंने कहा कि झील के किनारे जहाँ बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जा चुका है, उस पर पेंट आदि कराकर सुंदर बनाएं। झील के किनारे शहर के परकोटा वार्ड से पुरव्याऊ आदि सभी वार्ड ऊंचाई पर बसे हैं। इनका ड्रेनेज़ और स्टॉर्म वॉटर आदि झील में मिलता था। झील की बाउंड्रीवॉल बनने से इन स्थलों पर जलभराव न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए बाउंड्रीवॉल कैच ड्रेन का निर्माण करें और इस ड्रेन को झील की नाला टैपिंग पाइपलाइन के मैनहोल चैंबर से जोड़ें। उन्होंने इसके साथ ही ओल्ड आरटीओ कैम्पस में बनी वर्किंग वुमन हॉस्टल और इनक्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग का भी निरीक्षण कर जानकारी ली।
निरीक्षण के बाद स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट्स जिनका भूमिपूजन व लोकार्पण 26 नवंबर तक किया जाना है, उन्हें शीघ्रता से पूर्ण कराएं। उन्होंने वर्किंग वुमन हॉस्टल, इनक्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग, सिटी स्टेडियम, अटल पार्क में अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा का अनावरण, स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत एसआर-2 तिली चौराहे से सिविल लाइन तक, संजय ड्राइव सड़क, स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ सिस्टम आदि स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं सहित नगर निगम की डेयरी विस्थापन परियोजना आदि की विस्तार से समीक्षा की और अन्य विभागों की परियोजनाएं जो इस दौरान लोकार्पित की जा सकती हैं उनकी सूची तैयार कर उनको भी पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिटी स्टेडियम के पास पार्किंग निर्माण करें और स्टेडियम के सभी गेटों को एक थीम पर एक साइज में तैयार करें। जिससे स्टेडियम का भव्य स्वरूप दिखेगा। उन्होंने कहा कि परकोटा वॉल पर पेनलिंग का कार्य कराने के साथ ही पेनलिंग के अंदर लाइटिंग कराएं। इससे दीवार की सुंदरता और बढ़ेगी। उन्होंने कहा की शहर की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए रिडेंसिफिकेशन अंतर्गत विभिन्न विकासकार्यों को कराने की भी रूपरेखा तैयार करें। जिसमें छोटे-छोटे कार्य शहर को सुंदर बनाने के लिए किए जा सकें। म्यूनिसिपल स्कूल में एक प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए जिसमें ग्राउंड स्तर पर पार्किंग की सुविधा सहित प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर कमर्शियल एक्टिविटीज प्लेस तैयार किया जा सके। नया बाजार में भी तीन मंजिला भवन शापिंग कॉम्प्लेक्स के लिए तैयार करने को कहा, जिससे शहर में व्यवस्थित पार्किंग सहित लोगों को अधिक दुकानें व्यापार के लिए उपलब्ध होंगी और शहर का विकास तेजी से होगा।
बैठक में माननीय मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के 546 हितग्राहियों को दूसरी किस्त के रूप में कुल 5 करोड़ 46 लाख की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की।