HomeMost Popularमंडई-मेला सामाजिकता के पोषक हैं-विक्रम के.डी देशमुख

मंडई-मेला सामाजिकता के पोषक हैं-विक्रम के.डी देशमुख

मंडई-मेला सामाजिकता के पोषक हैं-विक्रम के.डी देशमुख

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट
पूर्व जिला पंचायत सदस्य व् जिला संयोजक श्री विक्रम के.डी देशमुख इन दिनों ग्रामीणों के निमंत्रण पर कटंगी-खैरलांजी के ग्रामों में मंडई-मेला के कार्यक्रमों में अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे है | श्री देशमुख जनपद पंचायत कटंगी के ग्रामों भजियापार,परसवाडाघाट,आम्बेझरी,आंजनबिहरी,कोहका तथा जनपद पंचायत खैरलांजी के ग्राम दैतबर्रा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य उद्घाटक के रूप में सम्मिलित हुए |
इस अवसर पर श्री देशमुख ने उपस्थित जन मानस से कहा कि,कोरोना महामारी के बाद हमें निशुल्क टीकाकरण के कारण आज बिना सोशल दूरी के त्यौहार मनाने मिल रहे हैं | वहीँ उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा राजनीति सेवानीति के बराबर चलनी चाहिए,साथ ही यह सेवा कार्य केवल चुनावी मौसम में नहीं, वरन हमेशा जारी रहना चाहिए | श्री देशमुख ने कहा की जनता अपने साथ छल बर्दाश्त नहीं करती और छल करने वाले को कभी माफ़ भी नहीं करती है | उन्होंने कहा कि मैंने कटंगी-खैरलांजी-तिरोड़ी को जिले की विकसित तहसील बनते देखने का सपना देखा है, और जनता से इसे मूर्त रूप देने में सहयोग की अपील की है |
इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश सोनवाने,मण्डल अध्यक्ष तिरोड़ी श्री योगेश सोनवाने,डॉ दिलीप गुप्ता,श्री राजू मेश्राम,श्री लालचंद पुष्पतोड़े,श्री मनीराम बिठ्ले,श्री रितेश बिठ्ले,श्री बालू गौतम,श्री छोटू हटवार,पूर्व सरपंच श्री दिनाग्चंद पटले,श्री राजहँस बिसेन,श्री लिखिलाल बिसेन,श्री संतोष सोनवाने,सरपंच श्री सुखदेव सलामे,श्री नारायण गौपाले,पूर्व सरपंच श्री तेजलाल चौधरी,श्री रवि कुमरे,श्री कोमल पुष्पतोड़े आदि साथी उपस्थित रहे|

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular