HomeMost Popularनेहरू युवा केन्द्र एवं जय बजरंग कबड्डी क्लब झालीवाड़ा में चल रही...

नेहरू युवा केन्द्र एवं जय बजरंग कबड्डी क्लब झालीवाड़ा में चल रही ओपन कबड्डी प्रतियोगिता

 

*झालीवाड़ा में चल रही ओपन कबड्डी प्रतियोगिता*

वारासिवनी नगर के समीपस्थ ग्राम झालीवाड़ा में जय बजरंग कबड्डी क्लब के तत्वावधान में रात्रिकालीन ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण स्तर पर प्रथम बार ग्राम के युवाओं द्वारा बड़े ही उत्साह व हर्ष के साथ किया जा रहा है। यह कबड्डी प्रतियोगिता 31 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 1 नवंबर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के दिन संपन्न होगी। पूर्व से ही कबड्डी हमारा पारंपरिक एवं व्यायाम वाला खेल रहा है जिसे देखने के लिए सभी में काफी उत्साह देखा गया और सभी ग्रामीणों ने युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम इनाम भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री गौरव सिंह पारधी जी के ओर से 9001/- की राशि एवं द्वितीय पुरस्कार डा. इंद्रभूषण पटले जी की ओर से 6001 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार की 3001 रूपए की राशि क्लब की ओर से विजेता, उपविजेता एवं सह उपविजेता टीम को दी जाएगी।

31 अक्टूबर की रात्रि में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया उईके, जनपद सदस्य श्रीमती उमेश्वरी देशमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री विक्रम देशमुख तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद सदस्य कुपेंद्र राहंगडाले, उपसरपंच श्री पंकज डोंगरे की प्रमुख उपस्थित में बालिकाओं के मैच का शुभारंभ कर किया गया।

इस प्रमुख अवसर पर ग्राम से श्री शिवचरण शरणागत, श्री अजय पटले, श्री स्वरूपचंद टेंभरे, श्री अरविंद देशमुख, श्री पेमेंद्र पारधी, श्री प्रदीप राहंगडाले, सरोवर देशमुख, श्री अनूपचंद बिसेन, श्री डेलचंद राहंगडाले, श्री दादू राऊत, श्री रूपक ठाकरे, श्री सुरेश सोनवाने, ओमकार भैरम, चारु देशमुख, भारत चौरागड़े, सावन चौधरी एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

*मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के दिन होगा कबड्डी प्रतियोगिता का समापन*

ग्राम झालीवाड़ा में आयोजित जय बजरंग ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के दिन रात्रि में किया जाएगा। यह समापन कार्यक्रम भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री गौरव सिंह पारधी जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
ग्राम झालीवाड़ा के ग्रामीणों ने सभी खेल प्रेमियों से आग्रह किया है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कबड्डी के खेल का लुफ्त उठाएं और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular