महिला प्रताड़ना के झूठे केस दर्ज कराने पर आईपीसी के तहत होगी कार्रवाई , 60 मामलों में दिए निर्देश।
राजस्थान की राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा के आरोपों को निराधार बताया।
राजस्थान में महिला प्रताड़ना के झूठे मामले दर्ज कराने वाली महिलाओं के खिलाफ अब कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है । राज्य महिला आयोग ऐसी महिलाओं पर भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई करने जा रही है । इतना ही नहीं , 60 मामलों में आईपीसी के तहत कार्रवाई के निर्देश संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक को भी दे दिए गए हैं । 8418 मामले चिह्नित राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रियाज ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि आयोग की जिम्मेदारी पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना ही नहीं बल्कि उन पुरुषों को भी न्याय दिलाना है , जिन्हें झूठे मामलों में फंसाया रहा है । आयोग ने ऐसे 418 मामले चिह्नित किए है । इनमें से 60 मामलों पर भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई करने के लिए राज्य महिला आयोग ने संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं ताकि कोई भी महिला द्वेष का प्रतिशोध की भावना से किसी भी पुरुष के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज नहीं कराए । आयोग अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को न्याय दिलाना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है , लेकिन आयोग की ये भी जिम्मेदारी है कि महिलाओं को दिए गए अधिकारों का दुरुपयोग न हो ।
रेहाना रियाज ने कहा कि संभवत राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य होगा , जहां पर झूठा मामले दर्ज कराने वाली महिलाओं के खिलाफ भी भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा नहीं हुआ कि परिवाद झूठा पाए जाने पर कोई कार्रवाई की जाती हो । महिला आयोग में पुरुषों के खिलाफ शिकायत होती लेकिन अगर शिकायत गलत पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए । ऐसे में महिला आयोग ने निर्णय लिया है कि इस तरह के फर्जी मामलों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं । इसके जरिए आयोग का उन महिलाओं को कड़ा संदेश देना है , जो पुरुषों को जबरन फंसाने का काम करती हैं । कई बार सामने आता है कि व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज कराया जाता है या फिर रेवेन्यू के चक्कर में कई बार पुरुषों को फंसाया जाता है । कई बार महिलाए दुष्कर्म या गैंगरेप की फर्जी शिकायत दर्ज कराती हैं , उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जाएगी रियाज ने कहा कि हम अभी और मामलों की भी जांच करेंगे जिनमें झूठी शिकायत दर्ज कराने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । बिना अपराध के किसी को किया जाता है या जलील किया है उसकी सजा मिलनी चाहिए ।
Report : Akshay Dhawan