आयोजन को लेकर पूर्व मंत्री अजय विश्नोई की उपस्थिति में की गई बैठक
दमोह। मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया के 75 वें जन्म दिवस को उनके समर्थक 75 वें अमृत जन्मदिवस को एक विशाल कार्यक्रम के रूप में मनाएंगे। जिसके लिए एक बैठक का आयोजन किया जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मंत्री और पाटन विधायक अजय विश्नोई शामिल रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने कहा कि 75 वर्ष महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए यह विशेष दिन है जिस व्यक्ति ने 75 वर्ष पूर्ण कर लिए हो मतलब इन 75 वर्षों में आधारभूत रूप से महत्वपूर्ण कार्य संपादित कर चुका होता है। इतने वर्षों की जीवन यात्रा में इतनी सारे सामाजिक व्यक्तियों से व्यक्तिगत संबंध बनाए और अनेकों लोगों से जुड़े जिनमें से कुछ अब विदा भी हो चुके हैं 75 वर्ष के जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव देखने को मिले हो इसलिए 75 वर्ष अपने आप में एक महत्वपूर्ण है यदि हम सभी पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया जी के 75 वें जन्मदिवस पर अमृत महोत्सव के रूप में कार्यक्रम आयोजित करेंगे तो उनको बहुत अच्छा लगेगा।
बैठक में नगर सुधार के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर भरत शिवहरे, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंघई, भाजपा पूर्व महामंत्री रमन खत्री, पं.अखिलेश हजारी, पंकज हर्ष श्रीवास्तव, सिद्धार्थ मलैया, एड.सचिन गुरु, पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश यादव, पार्षद कपिल सोनी, प्रभात सेठ, एड. मनोज जैन मंटू,अनिल मिश्रा, कैप्टन वाधवा, राजकुमार जैन, मनीष तिवारी, पवन जैन, प्रफुल्ल शर्मा, संतोष अठ्या, प्रतिभा तिवारी, सुधा झारिया,, श्यामा उरैती, रितु पांडे, देवेंद्र राजपूत, नीलेश सिंघई, लालू जैन, मयंक वाधवा, संजू यादव आदि उपस्थित रहे।