खेल कूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए सम्मानित।
हरीश गंगवार
देवरनियाँ।आज दिन शनिवार ग्राम पंचायत अमृता में प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र करन ने लम्बी कूद मे 11.8 फिट कूद लगा कर सेकंड स्थान एवं 100 मीटर दौड़ मे सेकंड स्थान प्राप्त किया, लोकेश कक्षा 5 ने 50 मीटर कूद मे सेकंड स्थान प्राप्त किया।इंद्रजीत कक्षा 4 ने 200 मीटर दौड़ मे सेकंड स्थान प्राप्त किया।विर्जेश कक्षा 4 ने 100 मीटर दौड़ मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिता पुरैना ताल प्राथमिक विद्यालय में हुआ।जिसमे कई गांव के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया , जिसमे गांव अमृता, मंगदपुर, जाफरा, पूरनाताल, आदि विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। ग्राम पंचायत अमृता ब्लाक शेरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय के होनहार छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।इसी मौके पर प्राथमिक विद्यालय ग्राम अमृता के प्रधान अध्यापक ने छात्रों को सम्मानित करने के लिए अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार के द्वारा सभी छात्रों को सम्मानित करवाया ।इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय अमृता के प्रधानाध्यापक केवेन्द्र पाल , शिक्षामित्र रामअवतार दिवाकर , अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश , बरेली जिला मीडिया प्रभारी हरीश कुमार गंगवार , विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, विधानसभा भोजीपुरा मीडिया प्रभारी राजू गंगवार, राम बहादुर, एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खेल कूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए सम्मानित।
RELATED ARTICLES