HomeMost Popularबिजली विभाग की लापरवाही के चलते से सरकारी ट्यूबवेल 6 महीने से...

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते से सरकारी ट्यूबवेल 6 महीने से खराब, किसानो में आक्रोश

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते से सरकारी ट्यूबवेल 6 महीने से खराब, किसानो में आक्रोश

जनपद बरेली मीरगंज _ तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव पैगानगरी में सरकारी टुबेल 6 महीने से खराब है, ग्रामीणों ने बिजली विभाग एवम ट्यूबवेल ऑपरेटर पर निशान साधा,
मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव पैगानगरी में करीब 6 महिने से सरकारी ट्यूबवेल खराब है, सरकारी ट्यूबवेल खराब होने की वजह से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं, उनके खेतों की सिंचाई करने में बहुत ही समस्या परेशानी उत्पन्न हो रही है, किसानों का कहना है कि हमारी फसलें को पानी ना मिलने की वजह से हमारी फसलें सूख रही हैं, किसानों ने आरोप लगाया कि (नलकूप) ट्यूबेल इंचार्ज राम सागर वर्मा आकर झांकता तक नहीं, किसानों ने बताया बीडियो को फोन मिलाने पर वह फोन उठाते नहीं, पत्रकार द्वारा नलकूप इंचार्ज राम सागर को फोन मिलाने पर उसने बताया पिछले माह की 24 तारीख से ट्यूबवेल खराब है, वोल्टेज सही नहीं आ रहे थे, इस वजह से आए दिन पानी की सप्लाई रुक जाती है, हमें टुबेल चलाने के लिए हाई वोल्टेज बिजली की जरूरत होती है, लेकिन बिजली विभाग में तमाम शिकायतें करने के बाद भी इनपर कोई फर्क नहीं पड़ता,
दूसरी तरफ बिजली विभाग जेई ने बताया ग्राम पैगा नगरी में 6 महीने से ट्यूबवेल खराब है इसकी जानकारी हमे नहीं थी, हमारे पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई, अब हमें जानकारी हुई है तो उसका जल्द से जल्द समाधान करा दिया जाएगा, वही दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि टुबेल ऑपरेटर ने अपना फोन नंबर तक किसी को नहीं दिया है ना ही ट्यूबेल पर लिखवाया है, अगर कोई शिकायत या परेशानी हो तो किससे संपर्क करें,

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular