देवरनियाँ नगर पचांयत मे फैली गन्दगी दे रही डेंगू को दावत।
बुखार के रोग से पीड़ित चल रहे हैं कस्बे मे तमाम लोग।
हरीश गंगवार
देवरनिया। नगर पंचायत देवरनिया मे मे गन्दगी सडक तक फैली हुई है। जिससे संक्रमक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।
एक तरफ जहां सरकार स्वच्छता पर खास फोकस दे रही है।और जिले मे डेंगू वायरस चल रहा है, ऐसे मे सफाई पर जोर दिया जाये, नगर पंचायत देवरनिया मे शामिल क़स्बा मुंडिया जागीर ,सेमीखेड़ा,गुलाव नगर मे गन्दगी के अम्बार लगे हुए हैं। जबकि सेमीखेड़ा ,गुलाव नगर, मुंडिया जागीर व देवरनिया कस्वें मे डेंगू संदिग्ध कई मरीज निकले हैं। कस्बे वासियों ने बताया, कि सफाई कर्मी कई कई दिन गलियो मे सफाई करने नहीं आ रहे हैं ।उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय पर शिकायत भी की ,जिसपर सफाई कर्मियों को सफाई के लिए कहा गया। मगर सफाई कर्मी नगर पंचायत प्रशासन के आदेश को नहीं मान रहे हैं। सफाई न होने से मुंडिया जागीर ,सेमीखेड़ा गुलावनगर,के अधिकतर वार्डों मे गन्दगी के अम्बार लगे हुए हैं।जोकि डेंगू जैसी बीमारी को दावत दे रहे हैं।
नगर पंचायत चेरमैन शिपरा यादव ने वताया ,कि मामला उनके संज्ञान मे नहीं था।अगर ऐसा है,तो कडा एक्शन लिया जाएगा, नगर वासियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
” नगर वासियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सेमीखेड़ा गुलाव नगर ,मुडिया जागीर मे गन्दगी फैलने का मामला संज्ञान मे नहीं था,अगर ऐसा है,तो सफाई कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
—शिपरा यादव नगर पंचायत देवरनिया ।