मृतक के परिजनों ने सब रखकर किया विरोध, कलेक्टर के आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना
दमोह। देहात थाना कि जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत बेथलेहम कॉलेज में शुक्रवार शाम एक निर्माणाधीन पानी की टंकी की स्लैब ढह गई, जिसके नीचे दबकर एक मजदूर बालमुकुंद रैकवार 50 वर्ष की मौत हो गई।वहीं घटना में दो अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं जिन का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बेथलेहम कॉलेज परिसर में डॉ अजय लाल द्वारा एक पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी स्लैब डाली गई थी लेकिन इसके कुछ ही देर बाद उसकी बल्लियां झुकना शुरू हो गई। इन बल्लियों को ठीक करने के लिए सेंट्रिंग कार्य से जुड़े तीन मजदूर जब उसे ठीक करने लगे उसी दौरान स्लैब ढह गया और मजदूरों पर जा गिरा।
क्रेन से मलवा हटाकर निकाला जा सका शव
सेब के मलबे के नीचे एक मजदूर पूरी तरह से दब गया था जिसके चलते मौके पर पुलिस की टीम के साथ आपदा प्रबंधन की टीम और क्रेन को भी बुलाया गया। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकाला जा सका तब तक उसकी मौत हो चुकी थी
मौत के बाद भड़का आक्रोश
आरोप है कि लगभग 4 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टंकी का निर्माण करा रहे व्यक्ति के द्वारा कोई भी मदद रेस्क्यू में मदद नहीं की गई। इसके चलते मजदूर की मौत के बाद परिवार वालों का आक्रोश भड़क उठा और उनके द्वारा अस्पताल चौक पर सबको रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के चलते मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित तहसीलदार विकास अग्रवाल मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश देते रहे लेकिन आक्रोशित परिजन कलेक्टर व डॉ अजय लाल को मौके पर बुलाए जाने की मांग करते रहे। करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद भी जब वहां कलेक्टर व अजय लाल नहीं पहुंचे तो परिजन और भी आक्रोशित हो गए और वह शव को लेकर नागराजा लाल के घर की ओर बढ़ चले जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और परिजनों को समझाएं देना शुरू की गई वही मामला शांत ना होता देख आखिरकार कलेक्ट्रेट कृष्ण चैतन्य मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा परिजनों को समझाइश देकर और उनकी मांग पूरी किए जाने के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।