HomeMost Popularहनुमान मंदिर में दही काले के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

हनुमान मंदिर में दही काले के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

हनुमान मंदिर में दही काले के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट
ग्राम पंचायत गोरेघाट के अंतर्गत ग्राम भोंडकी में दिनांक 13/11/2022 दिन रविवार को प्रति वर्षानुसार हनुमान मंदिर में दही काले का कार्यक्रम किया गया जिसमे हवन पूजन के साथ सार्वजनिक भोज का आयोजन ग्राम वासियों द्वारा किया गया। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम में ड्रामा= कपटी भाई उर्फ बहन का प्यार का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों ने इसका भरपूर आनंद लिया पश्चात दिनाक 15/11/2022 दिन मंगलवार को शाम आठ बजे से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे अनेकों गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे प्रथम इनाम 5001 रु जो की जय बजरंग क्रीडा मंडल अ चिखली महाराष्ट्र द्वितीय इनाम 3001 रु जय बजरंग क्रीडा मंडल ब चिखली महाराष्ट्र तथा तीसरा इनाम 2001/रू भोंडकी की टीम को पुरस्कृत किया गया। इस कबड्डी मैच में मुख्य अतिथि श्रीमति हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने सरपंच ग्राम पंचायत गोरेघाट, श्री रमन बितले भू पू सरपंच, सुशील उचबगले, श्री रामेश्वर जामुनपाने, डा हितेश डहरवाल ,श्री भूपेंद्र सिर शाम फॉरेस्ट गार्ड ,महेश लाल मरावी फॉरेस्ट गार्ड,ज्ञानीरामजी घोटाफोड़े डिप्टी रेंजर, ओम प्रकाश धुर्वे फॉरेस्ट गार्ड विकास कुमरे लाइनमैन विलास उइके, लाइनमैन, जितेंद्र जी झोड़े, किशन लाल मर्सकोले भूतपूर्व जनपद सदस्य, ईश्वरी सोनवाने, मनोहर कोकोड़े, मनोज जोड़े महेश जोड़े कन्हैयालाल मर्शकोले, रवि मंडलेकर, आदि थे कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवकुमार कोकोडे, जयलाल शेवरे उपाध्यक्ष, सोनेश्वर कोकोड़े सचिव, एवम रामकृष्ण अडमाचे संयोजक तथा समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular